कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय सीमा की बैठक

Must Read

कलेक्टर ने ली सप्ताहिक समय सीमा की बैठक

एफआरए अंतर्गत चयनित आदर्श ग्राम में शासन से मिलने वाली सुविधाएं एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने कलेक्टर ने निर्देश दिए

सूरजपुर- कलेक्टर इफ्फत आरा ने समय-सीमा की बैठक में एफआरए ग्रामों में आदर्श ग्राम विकसित किए जाने के संबंध में जानकारी ली। जिले में अनुसूचित जनजाति एवं अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता) अधिनियम-2006 के तहत् सभी विकासखंड में वन अधिकार पत्र प्रदाय किया गया है। शासन द्वारा प्रत्येक विकासखंड से एक ग्राम का चयन कर वन अधिकार के सभी घटकों का क्रियान्वयन एवं अन्य शासकीय कार्यक्रमों का लाभ दिए जाने के निर्देश है तथा उस ग्राम को वन अधिकार मान्यता प्राप्त अधिनियम के तहत आदर्श ग्राम के रूप में पहले से मौजूद योजना के अंतर्गत ही विकसित किया जाये। जिले में चयनित आदर्श ग्रामों में जनपद पंचायत सूरजपुर सोनवाही, जनपद पंचायत रामानुजनगर, बरबसपुर, जनपद पंचायत प्रेमनगर तारा, जनपद पंचायत प्रतापपुर- खड़गवाँ कला, जनपद पंचायत भैयाथान- बुंदिया एवं जनपद पंचायत ओड़गी- जाज ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में चयनित किया गया है।

कलेक्टर ने व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र के सभी प्रकरणों का निराकरण, सामुदायिक वन अधिकार पत्र का प्रदाय, वन संसाधन अधिकार पत्र का प्रदाय, वन अधिकार समिति का गठन, देवगुड़ी विकास, महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत् व्यक्तिगत वन अधिकार पत्रों का विकास कार्य, वन अधिकार पत्र धारकों कृषि ऋण की सुविधा, राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ, कृषि आदान सामग्री की उपलब्धता, वन अधिकार पत्र धारकों को धान खरीदी का पंजीयन, लघु वनोपज संग्रहण एवं क्रय तथा प्रसंस्करण की व्यवस्था, सामाजिक सुरक्षा योजना एवं शासन की अन्य समस्त योजनाओं का लाभ, शैक्षणिक सुविधाओं की उपलब्धता,कौशल विकास योजना का क्रियान्वयन, सुपोषण योजना का क्रियान्वयन, मलेरिया मुक्ति अभियान सहित शासन से मिलने वाली सभी सुविधाएं एवं उपलब्धता सुनिश्चित करने जनपद सीईओ को निर्देशित किया। उन्होंने सभी जनपद सीईओ को शिविर लगाकर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आरा ने जाति प्रमाण पत्र, श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड, केसीसी प्रविष्टि के प्रगति की जानकारी ली तथा शत प्रतिशत श्रमिक पंजीयन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री जन चौपाल, कलेक्टर शिकायत शाखा, जन शिकायत एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर करने निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व संबंधित प्रकरण समय अवधि में निराकरण करने निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी की स्थिति की जानकारी ली एवं डीओ कटने, धान उठाव सहित अन्य जरूरी कार्यवाही समय में सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आज समय सीमा की बैठक मे जिला स्तरीय एनडीपीएस समिति की बैठक आयोजित किया गया। इंदौर से आये नारकोटिक्स डिपार्टमेंट भारत सरकार के आर सी मीणा ने उपस्थित होकर सभी को मादक द्रव्यों के सम्बंध में जानकारी कर जागरूक किया । कलेक्टर ने ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में सभी विभाग को समन्वय स्थापित कर सूचना तंत्र मजबूत करने कहा है जिससे अवैध नशीले सामग्रियों पर नियंत्रण किया जा सके तथा इसके लिए जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ प्रभावशील कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

बैठक में डीएफओ संजय यादव, जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉक्टर प्रियंका वर्मा, एसडीएम रवि सिंह, सागर सिंह राज,  उत्तम रजक  दीपिका नेताम, एसपी कार्यालय नंदनी ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे,  प्रियंका गुप्ता एवं विभाग के समस्त अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This