कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

Must Read

कलेक्टर ने ली राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक

हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो, ज्यादा पेसी ना बढ़ाएं समय सीमा में अधिकतम प्रकरणों का निराकरण करें-कलेक्टर

शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण पर उचित करवाई कर अतिक्रमण हटाए जाने के दिए निर्देश

सूरजपुर-  कलेक्टर इफ्फत आरा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने नामांतरण, रिकॉर्ड दुरूस्ती, बंटवारा, सीमांकन, ई-कोर्ट आदि के प्रकरणों की समीक्षा की एवं लंबित प्रकरणों समय अवधि शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। ज्यादा पेसी ना बढ़ाएं समय सीमा में अधिकतम प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर आरा ने आरबीसी 6-4 के प्रकरण को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर ने राजस्व विभाग से जुड़े फौती नामांतरण, नामांतरण, आपसी बंटवारा, सीमांकन, खाता विभाजन,किसान किताब प्रदाय करना, बी-1, आय, जाति, निवास, डिजिटल हस्ताक्षरित अभिलेख उपलब्ध कराना, राजस्व कोर्ट में लंबित प्रकरणों का निराकरण व आदेश प्रदाय करना तथा रिकार्ड दुरूस्ती व अन्य राजस्व संबंधी कार्यो की क्रमवार समीक्षा करते हुए इसे तेजी से निराकरण के निर्देश दिए।

जिससे हितग्राहियों को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि तामिली समय पर हो, ताकि अपील समय पर सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सभी एसडीएम एवं तहसीलदार को राजस्व प्रकरणों के मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण की जानकारी ली तथा उचित करवाई कर अतिक्रमण हटाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पटवारियों को बेहतर कार्य करने मुख्यालय में रहने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

उन्होंने लंबित, निराकरण हुए प्रकरणों का समय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कहा।बैठक में संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, डिप्टी कलेक्टर नंदजी पांडे सर्व एसडीएम, तहसीलदार सहित राजस्व अमला उपस्थित रहे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This