सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के मामले में पटवारी को कलेक्टर ने किया निलंबित…

Must Read

सरकारी रिकॉर्ड में छेड़छाड़ करने के मामले में पटवारी को कलेक्टर ने किया निलंबित…

बिलासपुर। राजस्व विभाग में मनमानी और भ्रष्टाचार की बात छुपी नही है किसी के काम के लिए खुलेआम चढ़ावा चढ़ाने की मांग होती है फिर आवेदनों पर नजरें इनायत की जाती है, वही रसूखदारों के माया के सामने राजस्व विभाग के कुछ भ्रष्ट पटवारी, तहसीलदार तक किसी भी स्तर पर उनके मनमाफिक काट छांट कर लाभ पहुँचा रहे है। ऐसे ही एक मामले में तत्कालीन सेमरताल रमतला पटवारी प्रिया द्विवेदी को निलंबित कर दिया गया है,

मिली जानकारी के अनुसार अनुविभागीय अधिकारी बिलासपुर द्वारा गठित संयुक्त जांचदल के प्रतिवेदन के आधार पर प्रिया द्विवेदी, पटवारी तहसील – बिलासपुर द्वारा पटवारी हल्का नंबर -24 ग्राम सेमरताल आश्रित ग्राम रमतला) तहसील व जिला बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान ग्राम रमतला के भूमि खसरा नंबर 174 के बटांकनों के भू – अभिलेखीय दस्तावेजों में बिना सक्षम अधिकारी के आदेश के प्रविष्टि तथा कांट – छाट किये जाने जैसी गंभीर अनियमितता बरतने तथा छ 0 ग 0 सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1965 के नियम 03 के प्रावधानों का उल्लंघन करने के फलस्वरूप तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है । निलंबन अवधि में प्रिया द्विवेदी, पटवारी तहसील – बिलासपुर का मुख्यालय तहसील कार्यालय, बिलासपुर में रहेगा तथा उन्हें निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी ।

Latest News

कवर्धा कांड…एडिशनल कलेक्टर जांच अधिकारी बनाए गए:साहू समाज बोला-IPS पल्लव को बर्खास्त कर FIR दर्ज करो, तीनों परिवारों को 1-1 करोड़ मुआवजा भी

छत्तीसगढ़ के कवर्धा के लोहारीडीह हिंसा पर साहू समाज ने तीनों परिवार को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने और...

More Articles Like This