Friday, July 11, 2025

कलेक्टर एवं एसपी ने जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु ली समीक्षा बैठक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा 07 फरवरी 2025/जिले में नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में कलेक्टर श्री अजीत वसंत एवं पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। उन्होंने जिले में कुशलता पूर्वक निर्वाचन पूर्ण कराने हेतु की गई तैयारियों की जानकारी लेते हुए सभी अधिकारियों को
शांति पूर्ण निर्वाचन कार्य सम्पादित कराने के लिए प्रभावी कदम उठाने हेतु निर्देशित किया।

कलेक्टर श्री वसंत ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन अंतर्गत चिन्हाकिंत संवेदनशील क्षेत्रो पर विशेष ध्यान रखने एवं लोक शांति भंग करने वालों पर कड़ी निगरानी बनाए रखने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने सभी अधिकारियों को सजगता एवं सतर्कता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने
राजस्व एवं पुलिस विभाग के सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्य करने एवं संवेदनशील क्षेत्रों में संयुक्त रूप से सघन पेट्रोलिंग करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने क्षेत्रों में समस्या उतपन्न करने वाले व्यक्तियों को चिन्हाकिंत कर उन पर 107(16) के तहत दंडात्मक कार्यवाही करने की बात कही।
कलेक्टर ने पंचायत क्षेत्रो में सामाजिक दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर उचित कार्यवाही करने के लिए कहा। साथ ही खदान प्रभावित क्षेत्रों एवं दूरस्थ क्षेत्रो में निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से निपटाने हेतु आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने सभी एसडीएम तहसीलदार, एसडीओपी, थाना प्रभारियों को अपने निचले अमले को पूरी तरह सक्रिय रखने एवं सूचना तंत्र को मजबूत बनाने के लिए कहा। जिससे किसी भी समस्या का स्थानीय स्तर पर ही निराकरण किया जा सके।

बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी ने सभी अधिकारियों को निर्वाचन कार्य को ध्यान में रखकर मुश्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। सूचना तंत्र को सक्रिय रखने एवं आपसी समन्वय से कार्य करने के लिए कहा। एसपी ने कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वाली असामाजिक गतिविधियों पर विशेष ध्यान देने एवं इस प्रकार की एक्टिविटी में संलिप्त रहने वाले व्यक्तियों पर गम्भीरता से कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।

इस दौरान उपस्थित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को प्राकतिक आपदा से हुए आकस्मिक मौत अंतर्गत आरबीसी 6-4 के तहत दी जाने वाली राहत राशि एवं हिट एंड रन के मामले में अज्ञात वाहन से होने वाले मृत्यु के प्राप्त आवेदनों को भी शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए। जिससे पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाया जा सके।
इस अवसर पर निगमायुक्त श्री आशुतोष पाण्डेय, सीईओ जिला पंचायत श्री दिनेश नाग, अपर कलेक्टर श्री अनुपम तिवारी, श्री मनोज बंजारे, एडिशनल एसपी श्री यू बी एस चौहान, सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार , थाना प्रभारी सहित राजस्व एवं पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Latest News

सूरजपुर पुलिस की महिला रक्षा टीम का डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर ने हरि झण्डी दिखाकर किया रवाना। महिलाओं के लिए निडर बातावण बनाने महिला...

सूरजपुर। जिले में महिलाओं को सशक्त बनाने एवं महिला संबंधी अपराधों के रोकथाम स्कूल-कालेजों के आसपास, शहरी व भीड़-भाड़...

More Articles Like This