कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ मनाया नव वर्ष

Must Read

कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत ने पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की छात्राओं के साथ मनाया नव वर्ष

सूरजपुर- कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम ने पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास/कन्या परिसर सूरजपुर की छात्राओं के साथ सायं नव वर्ष मनाया। कलेक्टर को अपने बीच पाकर छात्राएं बहुत प्रसन्न और उत्साहित हुईं। छात्रावासी बच्चियों के द्वारा सुंदर गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर नव वर्ष की बेला को यादगार बना दिया। छत्राओं ने कलेक्टर मैडम से ढेरों प्रश्न कैरियर से संबंधित पूछा जिसका बहुत ही आत्मीयता से उत्तर देते हुए कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से मेहनत करते हुए सफलता प्राप्त करने की समझाइस दी। सुश्री लीना कोसम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने छात्राओं को बताया कि स्वयं उन्होंने कैसे लक्ष्य निर्धारित कर सफलता अर्जित की है, उन्होंने कहा कि हमेशा लक्ष्य ऊंचा रखें।

छात्रावासी बच्चियों कु. प्रमिला एवं कु. पूनम जिनका 1 जनवरी को जन्मदिन था के साथ कलेक्टर एवं सीईओ ने नव वर्ष का केक काटकर खिलाया और बच्चियों को उपहार और मिष्ठान का वितरण किया। इस अवसर पर मंडल संयोजक अशोक उपाध्याय, अजय राठौर अधीक्षक श्रीमती मंजू एक्का, पूर्णिमा सिंह, धर्मेंद्र साहू व छात्रावास के कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This