जिले में शीत लहर का कहर, आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित, कलेक्टर ने जारी किए आदेश

Must Read

Cold wave wreaks havoc in the district, holiday declared in Anganwadis, orders issued by Collector

कोरबा। जिले में पिछले कुछ दिनों से चल रही ठण्डी हवाओं और शीत लहर जैसी स्थिति को देखते हुए कलेक्टर संजीव झा ने जिले के सभी आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया है।

कलेक्टर श्री झा ने इस संबंध में जरूरी आदेश जारी कर दिए हैं। सभी आंगनबाड़ी केंद्रो में तीन वर्ष से छह वर्ष तक के बच्चों की 07 जनवरी 2023 तक छुट्टी रहेगी। अवकाश अवधि में सभी आंगनबाड़ी केंद्र खुले रहेंगे तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का वितरण किया जाएगा। साथ ही सामुदायिक गतिविधियों एवं शासकीय कार्यों का निष्पादन पूर्ववत् किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिले के सभी स्कूलों में भी बच्चों को अत्यधिक ठण्ड एवं कोहरे के प्रकोप से बचाने के लिए शनिवार तक अवकाश घोषित किया गया है। आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले छोटे बच्चों को भी ठण्ड से बचाने के लिए जिले के सभी आंगनबाड़ियों में अवकाश घोषित किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This