सीएमएचओ ने समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीईईओ, एवं सेक्टर अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

Must Read

सीएमएचओ ने समस्त बीएमओ, बीपीएम, बीईईओ, एवं सेक्टर अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई की उपलब्धता के दिये निर्देश

सूरजपुर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के सभा कक्ष में सूरजपुर जिले के समस्त विकास खंडों के खण्ड चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम अधिकारी, खण्ड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी, एवं समस्त सेक्टर के सेक्टर प्रभारियों का मासिक समीक्षा बैठक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में जिले के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, गनपत कुमार नायक एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों के नोडल अधिकारी एवं कंसलटेंट उपस्थित थे। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की समीक्षा की गयी, जिसमें लक्ष्य एवं उपलब्धि पर चर्चा किया गया तथा वर्ष 2023-24 में सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के लक्ष्य के विरूद्ध उपलब्धि पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। बैठक में वर्ष 2025 तक सूरजपुर जिले को टी.बी. मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। टी. बी. के मरीजों को निश्चय मित्र के माध्यम से गोद लिया जा रहा, जिसमें सभी टी.बी. के मरीजों को फ्रुट बास्केट प्रदाय किया जा रहा है। जिले में 238 टी.बी. के मरीजों का उपचार चल रहा है जिसमें से 236 टीबी मरीजों को निश्चय मित्र के माध्यम से गोद लेकर उनको पोषण सहायता प्रदाय की जा रही है। वर्ष 2025 तक सूरजपुर जिले को टीबी मुक्त करने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर कार्य योजना बनाकर टी.बी. मुक्त करने हेतु कार्य किया जा रहा है। बैठक में समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों पर चर्चा किया गया। जिसमें मातृत्व स्वास्थ्य शिशु स्वास्थ्य, परिवार कल्याण कार्यक्रम, गैर संचारी रोग एवं 222 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। जिसमें मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, फाइलेरिया, टी.बी., मोतियाबिंद, ब्लड प्रेशर, मधुमेह, कैंसर आदि बीमारी के बारे में चर्चा किया गया। पोषण पुनर्वास केन्द्र में कुपोषित बच्चों को सुपोषित करने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। मौसमी बीमारी से जैसे उल्टी, दस्त, लू, डायरिया से बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। डॉ. आर.एस. सिंह द्वारा समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाई की पर्याप्त उपलब्धता हो तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी को समय पर कार्य करने एवं मुख्यालय में निवास कर ड्यूटी करने हेतु निर्देशित किया गया है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This