Thursday, January 22, 2026

जालौन में 9 अक्टूबर को सीएम योगी की विशाल जनसभा, बुंदेलखंड में विकास परियोजनाओं का लोकार्पण

Must Read

जालौन। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 9 अक्टूबर को जिले के उरई में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ किया। निरीक्षण में अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

सूत्रों के अनुसार, सीएम योगी इस जनसभा के माध्यम से जालौन और बुंदेलखंड क्षेत्र के लोगों को हजारों करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके तहत विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जाएगा, जिससे क्षेत्र के विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी को देखते हुए अतिरिक्त प्रबंध किए जा रहे हैं।

    Latest News

    BREAKING : जम्मू-कश्मीर में दर्दनाक हादसा’ सेना का बुलेटप्रूफ वाहन 200 फीट गहरी खाई में गिरा, 10 जवान शहीद; 7 घायल

    डोडा (जम्मू-कश्मीर), 22 जनवरी। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में भारतीय सेना के...

    More Articles Like This