Saturday, August 30, 2025

सीएम योगी ने न्यायिक अधिकारियों को दिया ‘कूलिंग’ का मंत्र, न्यायिक सेवा संघ के सम्मेलन में हुए शामिल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लखनऊ में न्यायिक सेवा संघ के 42वें सम्मेलन में शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीएम योगी ने न्यायिक अधिकारियों के साथ अपने विचार साझा किए।

CG : शराब घोटाला, चैतन्य बघेल 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजे गए

अपने संबोधन के दौरान, मुख्यमंत्री ने एक दिलचस्प किस्सा सुनाया और कहा, “न्यायिक अधिकारी कूलिंग में रहेगा तो और अच्छा होगा।” सीएम योगी का यह बयान लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। माना जा रहा है कि इसका मतलब न्यायिक अधिकारियों को शांत और संयमित रहकर काम करने से है, ताकि वे बिना किसी दबाव के न्यायपूर्ण निर्णय ले सकें।

इस सम्मेलन में राज्य भर के न्यायिक अधिकारी और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद थे। सीएम योगी ने न्यायिक व्यवस्था को और मजबूत बनाने और उसमें सुधार लाने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने न्यायिक अधिकारियों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें समाज में न्याय सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया।

Latest News

अंतरिक्ष से लौटे शुभांशु शुक्ला, एक घंटे के लिए पहुंचे अपने लखनऊ स्थित घर

अंतरिक्ष की सफल यात्रा पूरी करने के बाद लखनऊ के सपूत और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला आज अपने घर...

More Articles Like This