CM विष्णुदेव साय ने आज बुलाई कैबिनेट की बैठक, राजिम कुंभ के लिए अध्यादेश ला सकती हैं सरकार

Must Read

CM Vishnudev Sai called cabinet meeting today, government can bring ordinance for Rajim Kumbh

रायपुर। सीएम विष्णु साय ने आज दोपहर तीन बजे कैबिनेट की पूर्ण बैठक बुलाई है। इसके लिए कैबिनेट सचिव अमिताभ जैन ने सभी विभागीय सचिवों से प्रस्ताव मांगा है। संकेत हैं कि केंद्रीय कैबिनेट की तर्ज पर सीएम साय हर बुधवार को कैबिनेट की बैठक करना चाहते हैं। ऐसा अफसरों के बीच चर्चा मेंं जानकारी मिली है।

सरकार राजिम कुंभ के आयोजन के लिए अध्यादेश लाने जा रही है। पूर्व की भूपेश सरकार ने राजिम कुंभ का आयोजन बंद कर माघी पुन्नी मेला का रूप दे दिया था। राजिम कुंभ, रमन सरकार के कार्यकाल में प्रमुखता से आयोजित होता रहा है, और इसमें देश भर के प्रमुख साधु-संत हिस्सा लेते रहे हैं। यह धार्मिक पर्यटन का केन्द्र बन गया था। साय सरकार ने फिर से राजिम कुंभ के आयोजन की दिशा में पहल की है, और इस सिलसिले में अध्यादेश लाया जा रहा है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This