बलौदाबाजार हिंसा मामले पर सीएम विष्णुदेव साय ने बुलाई आपात बैठक.. सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Must Read

CM Vishnudev Sai called an emergency meeting on Balodabazar violence case

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हिंसक घटना पर सीएम विष्णुदेव साय ने सीएम हाउस में आपात बैठक ली। बता दें कि सीएम साय ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ बैठक ली। इस बैठक में सीएम साय ने बलौदा बाजार घटना की रिपोर्ट मांगी है। वहीं IG और कमिश्नर को घटनास्थल पर पहुँचने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा माहौल बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए गए। इस घटना पर सीएम ने सभी सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

बता दें कि आज बलौदाबाजार में कुछ लागों द्वारा धार्मिक स्थल पर उग्र प्रदर्शन किया गया। कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर का घेराव कर उसे आग के हवाले कर दिया। इस दौरान कलेक्टर ऑफिस, जिला पंचायत भवन और तहसील ऑफिस में आगजनी की गई है। पुलिस ने जब प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की तो उन्होंने पुलिस के साथ ही मारपीट की है। इस मारपीट में कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।

Latest News

सयुंक्त सचिव भारत सरकार एवं आकांक्षी जिला प्रभारी डॉ. शोभित जैन ने आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल का किया भ्रमण

जगदलपुर, 21 सितम्बर 2024/ भारत सरकार खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं आकांक्षी जिला प्रभारी अधिकारी...

More Articles Like This