सीएम भूपेश बघेल ने धर्मांतरण मामले पर बीजेपी पर कसा तंज, दिया ये बड़ा बयान

Must Read

CM Bhupesh Baghel taunted BJP on the matter of conversion, gave this big statement

रायपुर। चुनाव आ गया इसलिए धर्मांतरण को मुद्दा बनाया जा रहा है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. ना किसान उनके साथ हैं, ना आदिवासी, ना मजदूर, ना महिला युवा, कोई उनके साथ नहीं है. ED के भरोसे चुनाव लड़ना चाह रहे थे, लेकिन ED भी कामयाब नहीं हो रही, इसलिए पुराने पन्ने पलटने लगे हैं. यह बात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मांतरण के मुद्दे पर विश्व हिन्दू परिषद की बैठक को लेकर कही.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 2006 में रमन सिंह की सरकार में धर्मांतरण पर कानून लाया गया, वह 2018 तक लागू क्यों नहीं कर पाए. उनके शासनकाल में ज्यादा चर्च बने. हमें जो भी शिकायत मिली हमने जांच की और कार्रवाई की. वहीं सरकार द्वारा लगातार कर्ज लिए जाने के भाजपा के आरोप पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि उनकी झूठ बोलने की आदत है. छत्तीसगढ़ की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए और भारत सरकार, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश की वित्तीय स्थिति निकाल लीजिए. वे किस मुंह से व्यवस्था की बात करते हैं,हमारे हिस्से का पैसा भारत सरकार नहीं दे रही है.

मुख्यमंत्री बघेल ने इसके साथ बताया कि आज वित्त सेवा अधिकारियों का कार्यक्रम था. विभाग अच्छा काम कर रहा है, दूसरे कई राज्यों से हमारी वित्तीय स्थिति अच्छी है. छत्तीसगढ़ के वित्तीय हालात और केंद्र सरकार के साथ ही यूपी, एमपी के वित्तीय हालात की तुलना की जानी चाहिए, हमारे प्रदेश की वित्तीय स्थिति दूसरे राज्यों से बेहतर है. इस वित्तीय वर्ष में हमने एक बार भी लोन नहीं लिया. मध्यप्रदेश ने 2 बार लोन ले लिया. केंद्र सरकार को राज्य के हिस्से की राशि लौटानी चाहिए.

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This