IAS अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Must Read

IAS अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने दी अपनी प्रतिक्रिया

आज प्रदेश की महिल आईएएस अधिकारी रानू साहू की गिरफ्तारी के बाद सीएम भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भाजपा का अहम विंग बताया है। सीएम ने कहा दोनों का उपयोग छत्तीसगढ़ में हो रहा है फिर भी दाल गलने वाली नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमित शाह के दौरे पर भी निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा भाजपा में नीचे सब साफ है जबकि ऊपर भी कुछ ठीक नहीं। इसे ठीक करने के लिए ही अमित शाह आ रहे हैं।

बता दे कि छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आइएएस रानू साहू के घर बड़ी कार्रवाई की है। भ्रष्टाचार मामले में पूछताछ में संतुष्टि जनक जवाब नहीं मिलने पर विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत के सामने प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोर्ट में पेश किया। जहा से उन्हें तीन दिन की रिमांड पर भेज दिया गया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This