ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह

Must Read

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित इंदिरा प्रियदर्शनी स्टेडियम में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में लगाए गए 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का समापन समारोह आयोजित किया गया।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सहायक संचालक राजेंद्र डेकाटे ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों के ग्रीष्मकालीन अवकाश पर प्रशासन द्वारा 17मई से 15जून तक 30 दिवसीय ग्रीष्म कालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें दस प्रकार के खेलों में नगर एवं आस पास के ब्लॉक के लगभग 654 बच्चों को पूरे 30दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया।

इस प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह पर पधारे अतिथि स्वतंत्रता सेनानी धर्मपाल सैनी, संसदीय सचिव रेखचन्द जैन एवं इंद्रावती बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा के करकमलों से प्रशिक्षण प्राप्त करने आए बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में जगदलपुर विधायक संसदीय सचिव रेखचन्द जैन के जन्मदिन का केक काटकर बच्चों द्वारा खुशियां मनाई गई।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This