Saturday, October 18, 2025

Clay Mine Accident: खदान हादसा: एक लापता, मिट्टी के ढेर में ज़िंदगी की तलाश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Clay Mine Accident बलरामपुर, छत्तीसगढ़| 17 अक्टूबर 2025| छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से त्योहार से पहले दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मिट्टी खदान के दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है। घटनाएं वाड्रफनगर क्षेत्र के लोधी और मदनपुर गांव में हुईं।

Sonakshi Sinha Pregnancy Rumour: सोनाक्षी सिन्हा ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों को बताया बकवास, पोस्ट में ली चुटकी

पहला हादसा: लोधी गांव में युवक की दर्दनाक मौत

जानकारी के अनुसार, लोधी गांव में कुछ ग्रामीण घर की दीवारों की पुताई के लिए छुई मिट्टी लेने खदान में गए थे। उसी दौरान खदान का ऊपरी हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में चार लोग दब गए, जिनमें से दो को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

लेकिन उमेश कुमार (24), पिता जयप्रकाश, निवासी लोधी गांव की मौके पर ही दम घुटने से मौत हो गई। वहीं, एक अन्य व्यक्ति अब भी मलबे के नीचे दबा होने की आशंका है, जिसे लेकर रेस्क्यू अभियान जारी है। ग्रामीण और प्रशासन की टीमें मौके पर जुटी हैं।

IRCTC की वेबसाइट और एप सुबह 9 बजे से डाउन:टिकट बुकिंग में परेशानी, अफसरों ने तकनीकी वजह बताई

दूसरा हादसा: मदनपुर में महिला की जान गई

दूसरी घटना मदनपुर गांव की है, जहां कुछ महिलाएं पुताई के लिए मिट्टी निकाल रही थीं। अचानक खदान धंस गई, जिससे सविता देवी, पति विजय कुमार (निवासी गुरमुट्टी गांव) की मलबे में दबकर मौत हो गई।

हादसे में एक अन्य महिला घायल हुई है, जिसे ग्रामीणों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया। वहीं, दो अन्य महिलाएं किसी तरह बाल-बाल बच गईं।

Latest News

सीआईएल अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26 का सफल समापन डब्ल्यूसीएल मुख्यालय, नागपुर में

नागपुर, 16 अक्टूबर 2025: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) के तत्वावधान में आयोजित अंतर कंपनी पॉवरलिफ्टिंग, वेटलिफ्टिंग एवं बॉडीबिल्डिंग टूर्नामेंट 2025-26...

More Articles Like This