छत्तीसगढ़ में बनेंगे IIT के तर्ज पर CIT कॉलेज, उपमुख्यमंत्री ने दिए संबंधित निर्देश

Must Read

छत्तीसगढ़ में बनेंगे IIT के तर्ज पर CIT कॉलेज, उपमुख्यमंत्री ने दिए संबंधित निर्देश

रायपुर- आइआइटी की तर्ज पर छत्‍तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी (CIT) खोले जाएंगे। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने मंत्रालय में तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग की समीक्षा बैठक में सीआइटी के संबंध में आवश्यक कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के अनुरूप छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों में सीआइटी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इससे राज्य के भीतर तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को नया शैक्षणिक मंच मिलेगा। साथ ही आइआइटी जैसी बड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होने के लिए भी उत्साह बढ़ेगा।

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि व्यापमं द्वारा निकट भविष्य में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं लोकसभा चुनाव को देखते हुए पहले आयोजित कर ली जाए। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी परीक्षा के संबंध में पेपर लीक जैसी स्थिति उत्पन्न ना हो। भर्ती परीक्षा में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। उन्होंने प्रदेश के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने के लिए अधिकारियों को अग्निवीरों की भर्ती का कोटा बढ़ाए जाने के लिए आर्मी हेडक्वाटर को इस संबंध में जल्द अनुरोध पत्र भेजने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आइटीआइ में उद्योगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए नए ट्रेड की शुरूआत की जाए, जिससे युवाओं को आसानी से रोजगार मिल सके।

उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि रोजगार कार्यालय से रिक्त पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों को एसएमएस भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी प्रकार रोजगार कार्यालयों में बेरोजगार अभ्यर्थियों के डाटा के सुव्यवस्थित संधारण हो। जिन अभ्यर्थियों को रोजगार मिल जाता है उनके नाम सूची से हटा दिए जाए। इसी प्रकार इंजीनियरिंग कॉलेज व पालीटेक्निक के सेवा भर्ती नियम का अनुमोदन सामान्य प्रशासन विभाग से जल्द कराने के निर्देश उच्चाधिकारियों को दिए।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This