Thursday, July 31, 2025

CISF Constable Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, 1161 पदों पर वैकेंसी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

सीआईएसएफ भर्ती का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए बड़ी अपडेट है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की ओर से कॉन्स्टेबल ट्रेड्समैन के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जारी सूचना के मुताबिक, इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, आज यानी कि 05 मार्च, 2025 से शुरू होने वाली है। अप्लाई करने के योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/ पर अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 3 अप्रैल, 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।

सूचना के अनुसार, आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा या समकक्ष होनी चाहिए।इस वैकेंसी के माध्यम से 1161 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में ITI पास को वरीयता दी जाएगी। वैकेंसी से जुड़ी अन्य जरूरी अपडेट देखने के लिए उम्मीदवार नीचे चेक कर सकते हैं-

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ये मांगी है एज लिमिट

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 तक 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट दी जाएगी। आयु सीमा में मिलने वाली छूट के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस 

इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, एससी/एसटी/ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन पत्र का भुगतान करने से छूट दी गई है।

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

सीआईएसएफ कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए सबसे पहले कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट www.cisf.gov.in/cisfeng/recruitment/पर जाएं। अब, होमपेज पर लॉगइन टैब पर जाएं। यहां, रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। साथ ही भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अप्लाई करने से पहले भर्ती से जुड़ी सब शर्तें और नियमों को ध्यान से पढ़ लेना चाहिए और फिर आवेदन करना चाहिए, क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पकड़ में आने पर फिर एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Latest News

Virat Kohli ने रचा इतिहास: तीनों फॉर्मेट में 900+ ICC रेटिंग पाने वाले पहले क्रिकेटर बने

Virat Kohli का ICC रैंकिंग में इतिहास रचने वाला परफॉर्मेंस भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान Virat Kohli ने एक और...

More Articles Like This