Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती-भारतीय जनता युवा मोर्चा शक्ति जिले के पदाधिकारी एवं नगर पालिका शक्ति के अध्यक्ष प्रत्याशी चिराग अग्रवाल ने 19 अगस्त को राजधानी रायपुर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी एवं मोर्चा – प्रकोष्ठों के नवनियुक्त पदाधिकारियो से मिलकर उन्हें नए दायित्व के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी, इस दौरान चिराग अग्रवाल ने छत्तीसगढ प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री पवन साय, छत्तीसगढ़ शासन बोर्ड के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, साथ ही भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश के नवनियुक्त अध्यक्ष राहुल योगराज टिकरिया से भी मुलाकात कर उन्होंने बधाई एवं शुभकामनाएं दी, चिराग अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के महत्वपूर्ण पद पर आपकी नियुक्ति से युवाओं में भी हर्ष व्याप्त है, तथा आने वाले समय में छत्तीसगढ़ प्रदेश में भारतीय जनता युवा मोर्चा पूरी सक्रियता के साथ आपके नेतृत्व में काम करेगा, वही इस दौरान चिराग अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी के अन्य पदाधिकारियो से भी मुलाकात की, साथ ही उन्हें शक्ति जिले में आने का भी न्योता दि