चाइनीज ऐप ने ली युवक की जान, सुसाइड नोट से वजह आई सामने

Must Read

चाइनीज ऐप ने ली युवक की जान, सुसाइड नोट से वजह आई सामने

कर्नाटक- चाइनीज लोन ऐप के एजेंट से परेशान होकर 22 साल के स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान तेजस के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु के जलाहल्ली में रहता था। वह येलहंका के निट्टे मीनाक्षी कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

मृतक के परिजनों ने बताया कि तेजस ने ‘स्लाइस एंड किस्त’ नाम के चाइनीज ऐप से लोन लिया था, लेकिन वह पैसा लौटा नहीं पा रहा था। परिजनों ने आरोप लगाया कि लोन ऐप के एजेंट घर पर आकर तेजस को धमका रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एजेंस तेजस को उसकी तस्वीरें वायरल करने की धमकी दे रहे थे।तेजस ने डेथ नोट में लिखा, ‘मां और पापा, मैंने जो कुछ भी किया उसके लिए मुझे माफ करना। मेरे पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। मैं अपने नाम पर लिए गए लोन का पेमेंट करने में असमर्थ हूं और यह मेरा अंतिम निर्णय है… अलविदा।’

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This