Sunday, August 3, 2025

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में निर्माणाधीन पर्यटन सुविधा केंद्र का किया निरीक्षण, कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

वाराणसी, 29 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाराणसी के दुर्गाकुंड स्थित धर्म संघ शिक्षामंडल में पर्यटन विभाग द्वारा 5.62 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन पर्यटन सुविधा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्माण कार्य को अक्टूबर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए।

बिजली समस्या और स्मार्ट मीटर को लेकर आज होगा जन आंदोलन,पूर्व विधायक के नेतृत्व में डिवीजन कार्यालय का किया जायेगा घेराव……

यह पर्यटन सुविधा केंद्र वाराणसी में श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक आधुनिक सुविधा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जो नगर की सांस्कृतिक और धार्मिक पहचान को और सशक्त करेगा।

मंदिर में दर्शन-पूजन और गौसेवा

निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्म संघ के मंदिर में दर्शन-पूजन किया और गौशाला में जाकर गायों को गुड़ खिलाकर गौसेवा भी की। इसa दौरान धर्म संघ के महंत ने मुख्यमंत्री का विधिवत स्वागत किया।

वरिष्ठ जनप्रतिनिधि और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क तथा पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, और आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Latest News

मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा का सनसनीखेज दावा – “PM मोदी, योगी और भागवत का नाम लेने का दबाव...

मुंबई, 2 अगस्त 2025। मालेगांव बम विस्फोट मामले में विशेष एनआईए अदालत से बरी होने के बाद पूर्व भाजपा...

More Articles Like This