Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान छत्तीसगढ़ में रक्षा क्षेत्र के विकास और उससे जुड़ी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में राज्य के हित में रक्षा उत्पादन, रोजगार सृजन और आधारभूत ढांचे के विस्तार जैसे विषय प्रमुख रहे। इस अवसर पर केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्यमंत्री तोखन साहू भी मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ को रक्षा क्षेत्र में मजबूत बनाने के लिए केंद्र से सहयोग और निवेश की मांग की। वहीं रक्षा मंत्री ने भी राज्य के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।