मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को किया राशि अंतरण

Must Read

मुख्यमंत्री ने बेरोजगारी भत्ता योजना के हितग्राहियों को किया राशि अंतरण

बस्तर जिले में 1396 हितग्राहियों को मिली बेरोजगारी भत्ता की राशि

जगदलपुर – मुख्यमंत्री भुपेश बघेल द्वारा निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत राशि का वितरण किया गया। इस योजना के तहत प्रदेश में लगभग एक लाख 27 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, इसमें आज लगभग 67 हजार पात्र हितग्राहियों को बेरोजगारी भत्ता योजना की राशि खातों में हस्तांरित किया गया। मुख्यमंत्री ने जिलों से पात्र हितग्राहियों चर्चा की और सभी हितग्राही को जल्द रोजगार प्राप्त हो ऐसी कामना मुख्यमंत्री ने की।

कलेक्टोरेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग कार्यक्रम में संसदीय सचिव  रेखचन्द जैन, प्रभारी कलेक्टर व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रकाश सर्वे, अपर कलेक्टर हरेश मंडावी, रोजगार अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पात्र हितग्राही भी उपस्थित थे। इस अवसर पर संसदीय सचिव  जैन ने हितग्राहियों को बेरोज़गारी भत्ता की राशि का उपयोग रोजगार प्राप्ति के लिए आवश्यकतानुसार करने तथा रोजगार प्राप्ति हेतु कड़ी मेहनत करने की अपील की। साथ ही इस योजना से अपने अन्य बेरोज़गार साथियों को जोड़ने के लिए प्रेरित किए।

बस्तर जिले में 28 अप्रैल तक 2755 बेरोजगार युवाओं ने पंजीयन किया है जिसमें से 1396 पात्र हितग्राहियों को राशि अंतरण किया गया। इसमें प्रत्येक हितग्राही को उनके खाते में 2500 रुपए हतान्ततित किया गया। जिले में युवाओं में बेरोजगारी भत्ता के लिए काफी उत्साह देखेने को मिल रहा है। राशि हस्तांरण से हितग्राही प्रतिमा बघेल ने बताया कि मिली हुई राशि का उपयोग अपने भविष्य को बेहतर करने के लिए उपयोग करेंगे।

Latest News

घायल सांप को लेकर ईलाज कराने पहुंचे अस्पताल:सभी देखकर रह गए हैरान, डाॅक्टर ने दवा लगाया, रायगढ़ के एक घर में घायल मिला था

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक घायल सांप को लेकर उसका ईलाज कराने...

More Articles Like This