Sunday, October 19, 2025

मुख्यमंत्री ने लोगों को दी सौगतें:100 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की घोषणा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायगढ़।’ छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला के धरमजयगढ़ में मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपए की सौगात क्षेत्रवासियों का दी है। गुरूवार को वे धरमजयगढ़ प्रवास पर थे और संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में आम सभा को सम्बोधित किया।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा का अनावरण किया और शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण व भूमि पूजन करते हुए क्षेत्र के लोगों को करोड़ों का सौगात दी।

स्व. दिलीप सिंह जूदेव की पुण्य तिथि पर संस्कृति रक्षा महासम्मेलन एवं अभिनन्दन समारोह में आम सभा को सम्बोधित करते हुए मंच से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने स्व. दिलीप सिंह जूदेव को याद किया।

उन्होंने मंच से कहा कि 20 सालों तक मैं दिलीप सिंह जूदेव के साथ राजनीति किया हूं। जहां भी जाते थे सब उनकी पर्सनालिटी को देखकर पूछा करते थे। धर्मांतरण को लेकर लगातार उन्होंने काम किया है जिसकी वजह से कई परिवार हिंदू धर्म में वापस हुए और स्व. दिलीप सिंह जूदेव ने पैर धो कर उन्हें वापसी कराया था।

कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिली थी कि घर वापसी का काम वह रोक दें। इसके अलावा उन्होंने मंच से कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने 20 महीना में सारे वादे पूरा किए हैं।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो गारंटी छत्तीसगढ़ को लेकर दिया था। वह सारे गारंटी प्रदेश सरकार ने पूरे किए हैं। चाहे वह महतारी वंदन की सौगात हो या किसानों को 3100 धान की बोनस राशि या 18 लाख आवास की पहली कैबिनेट में ही स्वीकृत हुआ। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चैधरी, सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभल प्रताप समेत अन्य नेता मौजूद थे।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This