Saturday, April 26, 2025

BREAKING NEWS: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जशपुर दौरा: स्थानीय लोगों ने किया भव्य स्वागत

Must Read

जशपुर, 22 अक्टूबर**: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज जशपुर जिले के मयाली में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की बैठक में भाग लिया। मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर द्वारा मयाली नेचर कैम्प के निकट स्थित हेलीपेड पर पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राम प्रताप सिंह और मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद भी मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ और पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया, जिससे कार्यक्रम का माहौल और भी उत्साहपूर्ण हो गया। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष श्रीमती गोमती साय, सांसद रायगढ़ राधेश्याम राठिया, विधायक जशपुर श्रीमती रायमुनी भगत, कमिश्नर सरगुजा संभाग जीआर चुरेन्द्र, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल और पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह सहित अन्य अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

बैठक में आदिवासी विकास के मुद्दों पर चर्चा की गई, जिससे क्षेत्र के विकास और कल्याण की योजनाओं को लागू करने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह था और उन्होंने विकास योजनाओं के प्रति अपनी उम्मीदें जताई।

Latest News

NH-130C पर पड़ी निर्माण सामग्री राहगीरों के लिए बनी मुसीबत: अनियंत्रित होकर सड़क किनारे 5 फीट गहरे गड्ढे में गिरी बाइक

गरियाबंद। पाण्डुका-अभनपुर मार्ग पर निर्माणाधीन नेशनल हाईवे 130C पर ठेका कंपनी की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। बीती...

More Articles Like This