छत्तीसगढ़ की रेखा करेगी वर्ल्ड वेटरंस जूडो में देश का प्रतिनिधित्व…

Must Read

छत्तीसगढ़ की रेखा करेगी वर्ल्ड वेटरंस जूडो में देश का प्रतिनिधित्व…

रायपुर – संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित वर्ल्ड वेंटरंस जूडो प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की रेखा कटरे शामिल होंगी। वर्ल्ड जूडो फेडरेशन द्वारा आयोजित इस स्पर्धा में रेखा 63 किलोग्राम वजन वर्ग में हिस्सा लेगी। इसके लिए वह 30 अक्टूबर को भारतीय जूडो दल के साथ रवाना होगी।

अबू धाबी वर्ल्ड जूडो चैंपियनशिप वेटरेनस 2023 की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ की पहली जूडो खिलाड़ी रेखा कटरे शिरकत करेंगी। राजधानी के दिल्ली पब्लिक स्कूल में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत रेखा ने जूडो में फर्स्ट व सेकंड डान ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है, साथ ही जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया की जूडो रेफरी परीक्षा में भी ए ग्रेड पाया है। उन्होंने 1995 में दिल्ली स्टेट लेवल जूडो में तीन स्वर्ण तथा राष्ट्रीय स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त किया था।

Latest News

लोन की राशि 5,29,272 रूपये गबन करने वाले ब्रांच मैनेजर को थाना प्रतापपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूरजपुर। दिनांक 16.03.2024 को देवेन्द्र यादव निवासी ग्राम लौदा, थाना अलीनगर, जिला चंदौली उत्तरप्रदेश वर्तमान निवासी अम्बिकापुर ने थाना...

More Articles Like This