निचले तबके की आशाओं को पूरा करने वाला है छत्तीसगढ़ का नया बजट,नए बजट की चहुंओर हो रही प्रशंसा

Must Read

निचले तबके की आशाओं को पूरा करने वाला है छत्तीसगढ़ का नया बजट,नए बजट की चहुंओर हो रही प्रशंसा

जगदलपुर- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने सोमवार को निचले तबके की आशाओं को पूरा करने वाला बजट रखा। इस बजट में राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का विस्तार नगर पंचायत क्षेत्र में करने, शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने, निराश्रित, बुजुर्ग, दिव्यांग विधवा और परित्यक्ता को सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन की राशि 350 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए किए जाने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मासिक मानदेय 6500 रुपए से बढ़ाकर 10 हजार और सहायिकाओं का मानदेय 3250 रुपए से बढ़ाकर 5 हजार करने, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय 4500 से 7500 रुपए करने, मितानिनों को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त 2200 रुपए प्रतिमाह मानदेय प्रदान करने, ग्राम कोटवारों को सेवा भूमि के बदले मानदेय में वृद्धि, पटेलों के मानदेय में वृद्धि, रसोइयों के मानदेय में वृद्धि, नगर सेना के जवानों के मानदेय में 6300 से लेकर 6420 प्रतिमाह की वृद्धि, स्वावलंबी गौठनों के अध्यक्ष और सदस्यों को मासिक मानदेय, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत सहायता राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रूपए करने, ग्रामीण क्षेत्रों की तरह शहरी क्षेत्रों में भी औद्योगिक पार्कों की स्थापना सहित विभिन्न प्रावधान किए गए हैं। बजट में किए गए इन प्रावधानों की प्रशंसा सभी वर्ग द्वारा की जा रही है। महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रस्तुत बजट की प्रशंसा की है। साथ ही आम नागरिकों ने भी बजट को सराहा है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This