Friday, July 11, 2025

छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य तंत्र की पोल खुली, सर्जिकल ग्लव्स पर रोक

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 10 जुलाई 2025। राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने सर्जिकल ग्लव्स के एक विशेष बैच के उपयोग और वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह निर्णय लगातार दवाओं और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल होने के बाद लिया गया है।

सक्ती जिले में पुलिस अधिकारियों का फेरबदल, आदेश जारी

CGMSC की ओर से जारी आदेश के अनुसार, Surgical Rubber Gloves, Sterile ISI mark Size 7 (Drug Code- C61), Batch No. AM230607G तथा Size 6½ (Drug Code- C58), Batch No. AM240703G के उपयोग और वितरण पर रोक लगाई गई है। इस बाबत प्रदेश के समस्त अस्पताल अधीक्षकों और खंड चिकित्सा अधिकारियों को पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि ये उत्पाद फिलहाल इस्तेमाल में न लाएं।

बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में बैक-टू-बैक दवाओं और उपकरणों के सैंपल गुणवत्ता जांच में फेल हुए हैं। इससे पहले भी कुछ मेडिकल उपकरणों को अमानक पाते हुए उनके उपयोग पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है।

इस पूरे मामले पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा, “लगातार दवाओं और उपकरणों के सैंपल फेल हो रहे हैं, ऐसे में यह गंभीर लापरवाही है। केवल पत्र जारी कर देने से समाधान नहीं होगा, बल्कि इसकी जिम्मेदारी तय कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।”

गौरतलब है कि स्वास्थ्य सेवा में उपयोग होने वाले उपकरणों और दवाओं की गुणवत्ता में लापरवाही न सिर्फ मरीजों की सेहत से खिलवाड़ है, बल्कि पूरे तंत्र की साख पर भी सवाल खड़े करती है। फिलहाल CGMSC की यह कार्रवाई एक एहतियाती कदम माना जा रहा है, लेकिन इससे छत्तीसगढ़ की मेडिकल सप्लाई चेन की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर गहरा प्रश्नचिन्ह लग गया है।

Latest News

जैजैपुर तहसीलदार एन.के. सिन्हा रिश्वत और अभद्रता के आरोप में निलंबित, कलेक्टर की सख्त कार्रवाई

सक्ती/जैजैपुर। राजस्व प्रकरणों के निपटारे के नाम पर रिश्वतखोरी और दुर्व्यवहार के मामलों में घिरे जैजैपुर तहसीलदार एन.के. सिन्हा...

More Articles Like This