|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा/कुसमुंडा, 09 नवंबर 2025 छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना (गैर-राजनीतिक संगठन) ने आज SECL (दक्षिण पूर्वी कोयला क्षेत्र) के अधीन ठेका कंपनी नीलकंठ के HR मुकेश सिंह के खिलाफ तीव्र विरोध प्रदर्शन किया। संगठन ने मुकेश सिंह का पुतला दहन किया और हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने एक विशाल रैली निकालकर SECL मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शन के दौरान ‘इंकलाब जिंदाबाद’ और ‘छत्तीसगढ़िया हक जिंदाबाद’ जैसे नारों से पूरा कार्यालय परिसर गुंजायमान हो गया। यह प्रदर्शन स्थानीय अधिकारों, रोजगार और कोयला क्षेत्र में छत्तीसगढ़िया युवाओं के हितों की रक्षा के लिए किया गया।
यह आंदोलन छत्तीसगढ़िया अस्मिता को मजबूत बनाने की दिशा में एक नया कदम है। संगठन का मानना है कि SECL जैसे केंद्रीय संस्थानों में स्थानीय छत्तीसगढ़िया युवाओं को प्राथमिकता न मिलने से क्षेत्रीय असंतोष बढ़ रहा है। प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से अपनी मांगें

