Sunday, October 19, 2025

chhattisgarh weather update: छत्तीसगढ़ में फिर बरसे बादल, मौसम ने ली ठंडक की करवट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

chhattisgarh weather update रायपुर | 3 अक्टूबर 2025: त्योहारी मौसम के बीच छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।

उपमुख्यमंत्री अरुण साव 8 अक्टूबर को सक्ती में,साहू समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला-मानपुर और राजनांदगांव जैसे जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

mermaid baby: जन्मजात दुर्लभता,मरमेड सिंड्रोम से जन्मा बच्चा, डॉक्टर्स भी रह गए स्तब्ध

ठंड की आहट

लगातार बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब प्रदेश में धीरे-धीरे शीतलहर (cold wave) का असर दिखने लगेगा और आने वाले हफ्तों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ने की संभावना है।

Latest News

Ujjwala Yojana: गरीब परिवारों को रसोई में राहत: 15 दिन में मिलेंगे उज्ज्वला गैस कनेक्शन

Ujjwala Yojana छत्तीसगढ़ की जनता को दीपावली से पहले केंद्र सरकार की ओर से बड़ा उपहार मिला है। प्रधानमंत्री...

More Articles Like This