Saturday, January 17, 2026

Chhattisgarh Vidhan Sabha : छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन, सदन में हंगामे के आसार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है और सदन का माहौल गर्म रहने के पूरे आसार हैं। प्रश्नकाल के दौरान शिक्षा व्यवस्था, सड़कों की बदहाल स्थिति, राशन कार्ड से जुड़ी समस्याएं और जल जीवन मिशन जैसे अहम मुद्दों पर विपक्ष और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल सकती है।

Vaibhav Suryavanshi International Debut : इनफॉर्म वैभव सूर्यवंशी को इंटरनेशनल डेब्यू के लिए करना होगा इंतजार, ICC का नियम बना बड़ी बाधा

सूत्रों के अनुसार, विपक्ष सरकार से स्कूलों में शिक्षकों की कमी, शिक्षा की गुणवत्ता, युक्तियुक्तकरण और निजी स्कूलों की फीस से जुड़े सवाल उठाएगा। वहीं, ग्रामीण और शहरी इलाकों में जर्जर सड़कों, निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार और समय पर मरम्मत नहीं होने के मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी है।

इसके अलावा, राशन कार्ड से नाम कटने, पात्र हितग्राहियों को राशन नहीं मिलने और सार्वजनिक वितरण प्रणाली में गड़बड़ियों को लेकर भी विपक्ष आक्रामक रुख अपना सकता है। जल जीवन मिशन के तहत नल-जल योजना की प्रगति, कई गांवों में अब तक पानी नहीं पहुंचने और अधूरे कार्यों को लेकर भी सदन में सवाल पूछे जाएंगे।

सत्ता पक्ष की ओर से सरकार अपनी उपलब्धियां गिनाने और योजनाओं के क्रियान्वयन का पक्ष मजबूती से रखने की कोशिश करेगी। मंत्री संबंधित विभागों के जरिए जवाब देंगे और विकास कार्यों की जानकारी सदन के पटल पर रखी जाएगी। बताया जा रहा है कि प्रश्नकाल के बाद ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और शून्यकाल के दौरान भी कई जनहित के मुद्दे उठाए जा सकते हैं। ऐसे में हंगामे और स्थगन की स्थिति भी बन सकती है।

छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नए विधानसभा भवन में आयोजित किया जा रहा है। आज का दिन राजनीतिक रूप से काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि विपक्ष सरकार को घेरने की पूरी रणनीति के साथ सदन में उतरने वाला है।

Latest News

सक्ती में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 3 अवैध शराब कारोबारी गिरफ्तार

सक्ती जिले में कलेक्टर के निर्देश व प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग ने जाजंग, कुरदा...

More Articles Like This