**छत्तीसगढ़: सरकारी अस्पताल में शराबखोरी का वीडियो वायरल, नशे में कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट ने नर्स पर किया कमेंट; BMO ने जांच के लिए बनाई कमेटी**

Must Read

दुर्ग जिले के धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट अस्पताल के कमरे में बैठकर शराब पार्टी करते दिख रहे हैं। शराब के नशे में वे अस्पताल की एक नर्स पर अभद्र टिप्पणी भी करते दिख रहे हैं।

दुर्ग जिले के धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। - Dainik Bhaskar

वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। धमधा ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ डीपी ठाकुर का कहना है कि टीम बनाकर मामले की जांच की रही है। हालांकि, BMO ने वायरल वीडियो के बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया।

कंप्यूटर ऑपरेटर और फार्मासिस्ट पी रहे शराब

वीडियो में साफ दिख रहा है कि धमधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो कर्मचारी ड्यूटी के दौरान अस्पताल में बैठकर शराब पी रहे हैं। वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों में जीवनदीप समिति में बतौर कंप्यूटर ऑपरेटर पदस्थ आदित्य राजपूत और फार्मासिस्ट प्रमोद जोशी हैं।

PM मोदी ने वायनाड के लैंडस्लाइड प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, कहा- यह त्रासदी सामान्य नहीं

Latest News

*कोरबा जिले में 96 शिक्षकों की मानदेय पर भर्ती, 30 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित*

कोरबा। शिक्षा विभाग द्वारा जिले के एकल शिक्षक, शिक्षकविहीन एवं दो शिक्षकीय माध्यमिक शालाओं में 96 शिक्षकों की मानदेय...

More Articles Like This