Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक के नेतृत्व में गुरुवार को कलेक्टोरेट बस्तर के सभाकक्ष में महिला उत्पीड़न से जुड़े मामलों की जन सुनवाई आयोजित की गई। इस दौरान आयोग की सदस्य श्रीमती दीपिका शोरी, श्रीमती ओजस्वी मंडावी, श्रीमती सरला कोसरिया एवं श्रीमती लक्ष्मी वर्मा भी उपस्थित रहीं।
डॉ. नायक ने बताया कि यह प्रदेश स्तर पर 333वीं और बस्तर जिले में 9वीं जन सुनवाई थी। सुनवाई में कुल 10 प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महिला आयोग का उद्देश्य महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाना और उनकी समस्याओं का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित करना है।