Thursday, January 22, 2026

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मान के लिए नामांकित

Must Read

रायपुर।’ छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग को स्थानीय निकाय चुनाव 2025 के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवार्ड हेतु नामांकित किया गया है। आयोग को यह सम्मान संयुक्त राष्ट्र लोक प्रशासन नेटवर्क (UNPAN) की शोध संस्था International Centre for Parliamentary Studies (ICPS) द्वारा दिया जा रहा है।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह के मार्गदर्शन में आयोग ने नगरपालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को एक साथ संपन्न कराने की पहल की थी, जिसे ICPS ने पारदर्शिता, दक्षता और नवाचार की दृष्टि से सराहा है।

ICPS ने आयोग को “Special Recognition for Outstanding Achievement Award” समेत अन्य प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय पुरस्कारों के लिए नामांकित किया है। यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ के चुनाव प्रबंधन को वैश्विक स्तर पर मान्यता दिलाने वाली है।

आयोग के अधिकारियों ने कहा कि यह सम्मान सभी कर्मचारियों और स्थानीय प्रशासन की मेहनत का प्रतिफल है, और भविष्य में भी निर्वाचन प्रक्रिया में और नवाचार लाने के प्रयास जारी रहेंगे।

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This