|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जांजगीर-चांपा. प्रदेशभर में गणेशोत्सव की तैयारी चल रही है. इस बीच जांजगीर-चांपा जिले से हादसे की दुखद खबर सामने आई है. यहां गणेश पंडाल बनाने के लिए पामगढ़ के कुटरा गांव आ रहे दो दोस्त की स्कूटी खड़े ट्रक से टकरा गई. भीषण हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. एक्टिवा के परखच्चे उड़ गए हैं.
जानकारी के अनुसार, गणेशोत्सव की तैयारियों में जुटे सुमित कश्यप और प्रह्लाद कश्यप, दोनों दोस्त थे. वह पंडाल लगाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराई. हादसा इतना भीषण था कि स्कूटी आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गंभीर रूप से घायल युवकों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं मृतकों के परिवार में मातम पसर गया है.

