Tuesday, January 20, 2026

Chhattisgarh Police’S Big operation : नक्सल उन्मूलन और गुम मोबाइल बरामदगी में मिली सफलता

Must Read

धमतरी। जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जनवरी 2026 में आत्मसमर्पित 5 लाख की इनामी महिला नक्सली भूमिका उर्फ गीता उर्फ लता उर्फ सोमारी की निशानदेही पर डीआरजी धमतरी ने विशेष सर्च अभियान चलाया। इस दौरान दौड़पंडरीपानी जंगल क्षेत्र से माओवादियों द्वारा जमीन में छुपाकर रखा गया हथियारों का डम्प बरामद किया गया।
बरामद सामग्री में 01 एसएलआर राइफल, 02 खाली मैगजीन, 01 बारह बोर बंदूक और 01 भरमार बंदूक शामिल है। पुलिस के अनुसार यह सफलता आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति की सकारात्मक प्रभावशीलता को दर्शाती है।

रायपुर। गुम मोबाइल फोन की बरामदगी को लेकर पुलिस ने बड़ा अभियान चलाया। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट व थानों की संयुक्त टीम ने प्रदेश सहित अन्य राज्यों से 200 गुम मोबाइल फोन बरामद किए, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 40 लाख रुपये है। सभी मोबाइल फोन 20 जनवरी 2026 को उनके वास्तविक स्वामियों को सौंप दिए गए। पुलिस ने जनता से अपील की है कि मोबाइल गुम होने पर तुरंत www.ceir.gov.in
पोर्टल पर सूचना दें।

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ आबकारी नीति के तहत 26 जनवरी 2026 (गणतंत्र दिवस) के अवसर पर जिले को शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन जिले की सभी देशी-विदेशी मदिरा दुकानें और सैनिक कैंटीन पूर्णतः बंद रहेंगी।

पुलिस और प्रशासन की इन कार्रवाइयों को राज्य में सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और जनहित की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

    Latest News

    श्री रामलला दर्शन योजनांतर्गत 87 तीर्थयात्री अयोध्या धाम रवाना

    जगदलपुर, 20 जनवरी 2026/ राज्य शासन की महत्वाकांक्षी श्री रामलला दर्शन योजना के अंतर्गत सोमवार की शाम बस्तर जिले...

    More Articles Like This