Friday, November 14, 2025

Chhattisgarh police recruitment: छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती अपडेट 2025: टेस्ट तिथियों और दस्तावेजों की जानकारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh police recruitment रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर ने जिला पुलिस बल में आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन) पदों की सीधी भर्ती प्रक्रिया के तहत ट्रेड टेस्ट की तिथियों की घोषणा कर दी है। भर्ती से संबंधित विज्ञापन 4 अक्टूबर 2023 को जारी किया गया था, जिसके अंतर्गत अब चयन प्रक्रिया अपने अगले चरण में पहुंच गई है।

पुलिस मुख्यालय के अनुसार, आरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेडमेन) – इलेक्ट्रीशियन, टेलर, डी.आर., कुक, स्वीपर, धोबी, नाई एवं मोची पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का ट्रेड टेस्ट आगामी 17, 18 और 19 नवंबर 2025 को रक्षित केंद्र, धमतरी में आयोजित किया जाएगा।

जिले के सरपंच हुए लामबंद, ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प

परीक्षा केंद्र और व्यवस्था

यह टेस्ट केवल उन्हीं अभ्यर्थियों के लिए होगा जिन्होंने पूर्व में शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है। अभ्यर्थी अपने-अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय या रेंज पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय से परीक्षा संबंधी विस्तृत दिशा-निर्देश, समय और आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राज्य के विभिन्न जिलों – रायपुर, धमतरी, दुर्ग, खैरागढ़, बिलासपुर, रायगढ़, अंबिकापुर, जगदलपुर और कोण्डागांव में निर्धारित केंद्रों पर यह परीक्षा एक साथ आयोजित की जाएगी।

फ्लोरामैक्स कंपनी पर बड़ा शिकंजा: 40 हजार महिलाओं से अरबों की ठगी मामले में केंद्रीय जांच के आदेश

क्या है ट्रेड टेस्ट?

ट्रेड टेस्ट एक व्यावहारिक परीक्षा है जिसमें अभ्यर्थी अपने चुने हुए ट्रेड से संबंधित वास्तविक कार्य करते हैं। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि उम्मीदवार के पास नौकरी से जुड़ा आवश्यक कौशल और दक्षता स्तर मौजूद है। यह परीक्षा पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से आयोजित की जाएगी।

युवाओं के लिए अवसर

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि यह परीक्षा उन युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है जो राज्य पुलिस बल में शामिल होकर प्रदेश की सेवा करने का सपना देखते हैं। अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे समुचित तैयारी करें और परीक्षा में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दें।छत्तीसगढ़ पुलिस का यह कदम न केवल युवाओं को रोजगार का अवसर देगा, बल्कि प्रदेश में पुलिस बल की मजबूती और सेवा क्षमता को भी और सशक्त बनाएगा।

Latest News

Naxali Atank Samapt : नेशनल पार्क मुठभेड़ में सुरक्षाबलों की ऐतिहासिक जीत, 27 लाख के इनामी 6 माओवादी ढेर

Naxali Atank Samapt : बीजापुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को नेशनल पार्क के घने...

More Articles Like This