Monday, October 20, 2025

छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक भर्ती: लिखित परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर, 31 जुलाई 2025 // छत्तीसगढ़ पुलिस आरक्षक (GD) भर्ती प्रक्रिया 2023-24 को लेकर एक अहम सूचना सामने आई है। पुलिस मुख्यालय रायपुर ने रायपुर रेंज के अंतर्गत आने वाले जिलों — बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद, गरियाबंद — एवं पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय माना रायपुर, नेताजी सुभाष चंद्र बोस पुलिस अकादमी चंदखुरी और एसएएफ मुख्यालय रायपुर के लिए लिखित परीक्षा हेतु पात्र अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी है।

रोल नंबरवार सूची वेबसाइट पर उपलब्ध

यह सूची पुलिस मुख्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर अपलोड कर दी गई है, जिसमें उन अभ्यर्थियों के रोल नंबर शामिल हैं जो शारीरिक दक्षता परीक्षा, शारीरिक माप परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद लिखित परीक्षा के लिए पात्र पाए गए हैं।

व्यापमं पोर्टल पर पंजीयन अनिवार्य

लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ व्यापमं (CG Vyapam) की वेबसाइट पर ऑनलाइन पंजीयन कराना अनिवार्य है। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2025 तय की गई है। पुलिस मुख्यालय ने यह भी स्पष्ट किया है कि समय पर पंजीयन नहीं करने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Latest News

Weather Alert on Diwali: बारिश और आंधी से सजेगी दिवाली! मौसम विभाग ने दी बड़ी चेतावनी

Weather Alert on Diwali रायपुर (छत्तीसगढ़), 19 अक्टूबर 2025 — दीपावली के दिन जहां लोग रौशनी और खुशियों की...

More Articles Like This