|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Chhattisgarh Naxal operation : बीजापुर (छत्तीसगढ़), 12 नवंबर 2025: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क एरिया में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। इस मुठभेड़ को मिशन 2026 के तहत सबसे बड़ी सफलता माना जा रहा है। मारे गए नक्सलियों में दो की पहचान हो चुकी है, जिनमें मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना और शीर्ष नक्सल लीडर पापाराव की पत्नी उर्मिला शामिल हैं।
तीन महिला नक्सली भी मारी गईं
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए 6 नक्सलियों में तीन महिलाएं भी शामिल थीं। जबकि चार शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि पापाराव इस बार भी भागने में सफल रहा।
तीन दिनों तक चला सर्च ऑपरेशन
बीजापुर और महाराष्ट्र की सीमा पर यह ऑपरेशन करीब तीन दिनों तक लगातार चला। DRG (District Reserve Guard) के जवानों ने नक्सलियों के ठिकानों को चारों ओर से घेर लिया था।ऑपरेशन की सफलता के बाद DRG जवान शवों को कैंप तक लेकर लौटे, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में जवानों को नक्सलियों के शव उठाकर लाते हुए देखा जा सकता है।
बस्तर IG सुंदरराज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
इस मुठभेड़ को लेकर बस्तर IG सुंदरराज पी. जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। इसमें ऑपरेशन के पूरे विवरण, मारे गए नक्सलियों की पहचान और आगे की रणनीति पर जानकारी दी जाएगी।
नक्सल संगठन को बड़ा झटका
मद्देड़ एरिया कमेटी का इंचार्ज बुच्चन्ना मारा गया है, जबकि भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटियों के इंचार्ज पहले ही सरेंडर कर चुके हैं। इससे तीनों बड़े एरिया कमेटी अब खाली हो चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजापुर जिले में अब सिर्फ 1–2 क्षेत्र ही बचे हैं, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की पुष्टि है।

