|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Chhattisgarh Naxal Encounter: बीजापुर (छत्तीसगढ़):छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर स्थित बीजापुर जिले में मंगलवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ जारी है। बताया जा रहा है कि नेशनल पार्क इलाके में कई नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है, हालांकि आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।
बीजापुर SP ने की मुठभेड़ की पुष्टि
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि बीजापुर-गढ़चिरौली बॉर्डर के जंगलों में मुठभेड़ चल रही है। ऑपरेशन अब भी जारी है।
“हमने इलाके को चारों ओर से घेर रखा है। मुठभेड़ में कई नक्सलियों के हताहत होने की संभावना है। सर्च ऑपरेशन के बाद ही संख्या स्पष्ट होगी।” — SP डॉ. जितेन्द्र यादव
बड़ा नक्सली लीडर घिरा, दोनों ओर से फायरिंग जारी
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में एक वरिष्ठ नक्सली कमांडर भी फंसा हुआ है, जिसकी पहचान की जा रही है।इलाके में लगातार दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सुरक्षा बलों ने आसपास के जंगलों को घेर लिया है और किसी भी नक्सली को भागने नहीं दिया जा रहा है।
नेशनल पार्क के इलाके में चल रहा ऑपरेशन
मुठभेड़ अभयारण्य क्षेत्र (National Park Zone) के अंदर चल रही है। यह इलाका बीजापुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की सीमा से लगा हुआ है, जो लंबे समय से नक्सल गतिविधियों का गढ़ माना जाता है।पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया है।
रविवार को गरियाबंद में भी हुई थी मुठभेड़
इससे पहले रविवार को गरियाबंद जिले में भी पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।करीब चार घंटे तक चली फायरिंग के बाद नक्सली जंगल का सहारा लेकर फरार हो गए थे।पुलिस अब भी उन फरार नक्सलियों की सर्चिंग और ट्रैकिंग कर रही है।
सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी
बीजापुर और गढ़चिरौली के बॉर्डर एरिया में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके को सील कर दिया है ताकि नक्सलियों को भागने का मौका न मिले।हेलीकॉप्टर से भी इलाके की निगरानी की जा रही है।
नक्सल प्रभावित इलाकों में फिर बढ़ी हलचल
नक्सली गतिविधियों के बढ़ते संकेतों के बाद बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और गढ़चिरौली जिलों में पुलिस ने अलर्ट जारी किया है।इंटेलिजेंस सूत्रों के अनुसार, आगामी दिनों में नक्सली स्थानीय चुनावों और सरकारी अभियानों को निशाना बना सकते हैं।
स्थिति नियंत्रण में, जवानों को बढ़त
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवानों को मुठभेड़ स्थल पर बढ़त हासिल है। कई नक्सली घायल बताए जा रहे हैं और इलाके से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिलने की उम्मीद है।ऑपरेशन खत्म होने के बाद अधिकृत बयान जारी किया जाएगा।

