Wednesday, December 3, 2025

Chhattisgarh Naxal Encounter : बीजापुर–दंतेवाड़ा बॉर्डर पर बड़ी सफलता, 7 नक्सली ढेर, दो DRG जवान शहीद घंटों चली मुठभेड़, हथियारों का भारी जखीरा बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Naxal Encounter बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर–दंतेवाड़ा अंतरजिला सीमा क्षेत्र में मंगलवार को सुरक्षा बलों ने बड़ी नक्सल विरोधी कार्रवाई करते हुए 7 माओवादियों को ढेर कर दिया। इस मुठभेड़ में DRG के दो जवान वीरगति को प्राप्त हुए, जबकि एक जवान घायल है। क्षेत्र में अब भी सर्चिंग जारी है।

Human Trafficking : नौकरी का लालच देकर लड़कियों की तस्करी,एक लड़की बरामद, दूसरी की तलाश जारी

जानकारी के अनुसार, DRG दंतेवाड़ा–बीजापुर, STF, कोबरा और CRPF की संयुक्त टीम सुबह 9 बजे से पश्चिम बस्तर डिवीजन इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इसी दौरान नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से रुक-रुककर घंटों तक गोलीबारी चलती रही।

SP बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से 7 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR राइफल, .303 राइफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद जब्त किया गया है। मृत नक्सलियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।

मुठभेड़ में DRG के दो जवान शहीद हुए—

  1. प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी

  2. आरक्षक दुकारू गोंडे

एक अन्य जवान सोमदेव यादव घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित बताया गया है।

IG बस्तर रेंज सुंदरराज पट्टलिंगम ने बताया कि क्षेत्र में अतिरिक्त बल भेजा गया है और इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन जारी है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी भी जारी है, इसलिए विस्तृत जानकारी ऑपरेशन पूर्ण होने के बाद ही साझा की जाएगी।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This