Saturday, October 18, 2025

Chhattisgarh Medical College : एनएमसी ने दी स्वीकृति, अब प्रदेश में कुल 377 शासकीय पीजी सीटें

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने बड़ी सौगात दी है। राज्य के विभिन्न शासकीय चिकित्सा महाविद्यालयों में एमडी-एमएस (स्नातकोत्तर) कोर्स के लिए 61 नई सीटों की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके बाद अब प्रदेश में शासकीय मेडिकल पीजी सीटों की कुल संख्या बढ़कर 377 हो गई है।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में चार विषयों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की अनुमति, अब यहीं होगी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की पढ़ाई

राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, नई सीटों की मंजूरी से मेडिकल छात्रों को उच्च शिक्षा के अधिक अवसर मिलेंगे और प्रदेश में विशेषज्ञ डॉक्टरों की संख्या में भी वृद्धि होगी। इन नई सीटों का आवंटन अंबिकापुर, कोरबा, राजनांदगांव, रायगढ़ और कांकेर मेडिकल कॉलेजों में किया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री ने इस उपलब्धि को प्रदेश के लिए “महत्वपूर्ण उपलब्धि” बताते हुए कहा कि सरकार लगातार चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और गुणवत्ता सुधार की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने एनएमसी का आभार जताते हुए कहा कि यह कदम प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करेगा।

Latest News

Sandeep Kumar Kashyap Suspension : रायपुर जेल सहायक अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप निलंबित

Sandeep Kumar Kashyap Suspension रायपुर, 18 अक्टूबर 2025। रायपुर केंद्रीय जेल के सहायक अधीक्षक संदीप कुमार कश्यप को तत्काल...

More Articles Like This