छत्तीसगढ़ को मिले 5 IPS, बिलासपुर के अभिषेक चतुर्वेदी को भी मिला छत्तीसगढ़ कैडर

Must Read

Chhattisgarh got 5 IPS, Abhishek Chaturvedi of Bilaspur also got Chhattisgarh cadre.

बिलासपुर। पूरे भारत वर्ष से 2023 बेच में चयनित हुए आईपीएस के 200 लोगो को 15 जनवरी को एक लिस्ट जारी की गई जिसमे छत्तीसगढ़ को भी 5 IPS मिले जिसमे से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का बेटा भी अभिषेक चतुर्वेदी को भी छत्तीसगढ़ कैडर मिला।

अभिषेक चतुर्वेदी बिलासपुर के ही रहने वाले है जिनके पिता विनय चतुर्वेदी बिलासपुर रेलवे जोन आफिस में आफिसर है अभिषेक ने बिलासपुर से अपनी 12th टंकी शिक्षा डीपीएस से 2014 में पूर्ण करके चेन्नई से बी टेक की शिक्षा ग्रहण करके दिल्ली से UPSC की तैयारी की और 2022 की परीक्षा में भाग लिया 2023 को रिजल्ट आने के बाद अभिषेक को आईपीएस केडर मिला आज 15 जनवरी को 200 आईपीएस को सम्पूर्ण भारत में केडर दिया गया जिसमे छत्तीसगढ़ को 5 आईपीएस मिले जिसमे से एक अभिषेक है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This