कोरबा से चलने वाली ये दो ट्रेनें 14 दिनों के लिए हुई रद्द

Must Read

Chhattisgarh Express and Korba Local canceled for 14 days

कोरबा। Chhattisgarh Express and Korba Local canceled : कोरबा- अमृतसर, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस (Chhattisgarh Express ) का परिचालन 14 दिनों तक नहीं होगा। यह गाड़ी 21 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक की अवधि के रद्द कर दी गई है।

एसईसीआर रेल प्रबंधन ने जारी सूचना में बताया कि अधोसंरचना विकास हेतु उत्तर मध्य रेलवे के आगरा रेल मंडल के पलवल- मथुरा सेक्शन में मथुरा यार्ड का आधुनिकीरण हेतु नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है।

इस अधोसंरचना विकास कार्य के चलते दिनांक 21 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक गाड़ी संख्या 18237 कोरबा- अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके फलस्वरूप रैक के अभाव के कारण दिनांक 21 जनवरी, 2024 से 04 फरवरी, 2024 तक गाड़ी संख्या 08210 बिलासपुर- कोरबा पैसेंजर स्पेशल भी रद्द रहेगी।

यहां बताना होगा कि गाड़ी संख्या 08745/ 08746 गेवरारोड- रायपुर- गेवरारोड मेमू लोकल 02 अगस्त, 2023 से बिना किसी कारण बंद है।

Latest News

छत्तीसगढ़ सरकार ने तय की CBI की लिमिट

छत्तीसगढ़ में साय सरकार ने CBI की सीमाएं भी तय कर दी हैं। इसके तहत CBI अब प्रदेश में...

More Articles Like This