Thursday, January 22, 2026

Chhattisgarh Electricity Bill Half Scheme 2025 : छत्तीसगढ़ के बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत की उम्मीद, बिजली बिल हाफ योजना बढ़कर 200 यूनिट तक हो सकती है लागू

Must Read

Chhattisgarh Electricity Bill Half Scheme 2025 रायपुर. 31 अक्टूबर 2025:  छत्तीसगढ़ के लाखों बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने संकेत दिया है कि राज्य सरकार बिजली बिल हाफ योजना में संशोधन कर 100 यूनिट से बढ़ाकर 200 यूनिट तक राहत देने पर विचार कर रही है।

Chhattisgarh liquor sale: धनतेरस का ‘जाम’ सबसे महंगा: अकेले इस दिन 11 करोड़ से ज़्यादा की बिकी शराब

मुख्यमंत्री ने यह बयान नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में आयोजित दीपावली मिलन समारोह के दौरान मीडिया से बातचीत में दिया।उन्होंने कहा कि सरकार बिजली बिलों में बढ़ोतरी से जुड़ी जनता की चिंताओं से पूरी तरह अवगत है और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

उपभोक्ताओं की बढ़ी उम्मीदें — विपक्ष और सामाजिक संगठनों की भी मांग

राज्य में बिजली बिल हाफ योजना में हाल ही में हुए संशोधन के बाद उपभोक्ताओं में असंतोष बढ़ गया था।
पहले जो परिवार इस योजना के दायरे में थे, वे अब बाहर हो गए हैं और उनका मासिक बिजली बिल लगभग दोगुना हो गया है।इसी को देखते हुए विपक्षी दलों, सामाजिक संगठनों और व्यापारी वर्ग ने सरकार से सीमा फिर से बढ़ाने की मांग उठाई थी।अब मुख्यमंत्री के इस नए संकेत के बाद लोगों में राहत की उम्मीद जगी है।ऊर्जा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सरकार उपभोक्ता श्रेणियों और खपत सीमा का नया आकलन कर रही है और जल्द ही संशोधित नीति या अधिसूचना जारी की जा सकती है।

पीएम सूर्य घर योजना पर भी बड़ा संकेत

मुख्यमंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना को लेकर भी अहम बयान दिया।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ मिलकर सब्सिडी प्रक्रिया में बदलाव पर विचार कर रही है ताकि उपभोक्ताओं को सोलर पैनल लगाने से पहले ही सब्सिडी का लाभ मिल सके।

इससे लोगों को प्रारंभिक निवेश के बोझ से राहत मिलेगी और अधिक उपभोक्ता सौर ऊर्जा अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।
सरकार जल्द ही नई हरित ऊर्जा नीति जारी करने की तैयारी में है, जिससे घरेलू बिजली बिलों में कमी और राज्य में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

    Latest News

    CG NEWS : आर. कृष्णा दास बने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सलाहकार

    CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने श्री आर. कृष्णा दास को माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का सलाहकार नियुक्त...

    More Articles Like This