Getting your Trinity Audio player ready...
|
रायपुर/रतनपुर। प्रदेश में ट्रक चालकों पर लगातार हो रहे हमले और लूटपाट की घटनाओं ने परिवहन जगत में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ताजा मामले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो ट्रक चालकों पर जानलेवा हमला कर लूटपाट की गई।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक क्रमांक CG12BJ9720 के ड्राइवर दीपक और CG04NX6794 के ड्राइवर शिवप्रकाश पर अज्ञात बदमाशों ने हमला किया। पहली वारदात किशोरा-पंतोरा मार्ग पर हुई, जबकि दूसरी घटना सीपत-बलौदा रोड पर सामने आई। इस दौरान लुटेरों ने चालकों से मारपीट कर डीजल चोरी और लूटपाट को अंजाम दिया।
स्थानीय लोगों और परिवहन से जुड़े संगठनों का कहना है कि प्रदेश में जगह-जगह आरटीओ और ट्रैफिक चेकिंग के नाम पर वसूली की जा रही है। अगर कोई चालक अवैध वसूली से इंकार करता है तो उसे ऑनलाइन चालान का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर, ट्रक चालकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर घटनाओं पर न तो पुलिस सख्त कदम उठा रही है और न ही सरकार कोई ठोस कार्रवाई कर रही है।
चालकों का आरोप है कि शिकायत करने पर थानों में रिपोर्ट दर्ज करने से टालमटोल की जाती है। चाहे वह रतनपुर थाना हो या हरदी थाना, स्थिति एक जैसी है। प्रदेशभर में आए दिन चाकू और हथियारों के दम पर लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन आरोपियों पर अंकुश नहीं लग पा रहा।
ट्रक ड्राइवरों ने सरकार और पुलिस प्रशासन से मांग की है कि अवैध वसूली पर रोक लगाई जाए और प्रदेश में सक्रिय लुटेरों को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके।