Saturday, January 17, 2026

Chhattisgarh Crime News : राजधानी रायपुर में सनसनी, डीडीनगर इलाके में चाकूबाजी की वारदात

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Crime News : रायपुर | 14 दिसंबर 2025| छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडीनगर थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। जोगी बंगला बस्ती में हुए इस हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

14 December Horoscope : इस राशि के जातक आज पैसों के मामले में सोच-समझकर लें कोई फैसला, सेहत को रहें सजग …

घायल युवक की पहचान सरवर खान के रूप में

डीडीनगर थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने बताया कि घायल युवक की पहचान सरवर खान (पिता नासिर खान) के रूप में हुई है, जो जोगी बंगला बस्ती का निवासी है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि किसी अज्ञात हमलावर ने सरवर खान पर चाकू से हमला किया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही डीडीनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस की मदद से एम्स अस्पताल भेजा गया। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, सरवर खान की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन उसे डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है।

पुरानी रंजिश या विवाद की जांच

पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि हमला पुरानी रंजिश, आपसी विवाद या किसी अन्य कारण से तो नहीं किया गया। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।

इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से दहशत

घटना के बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है। बस्तीवासियों का कहना है कि इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ रही हैं, जिस पर पुलिस को सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

जल्द होगी आरोपी की गिरफ्तारी: पुलिस

थाना प्रभारी रविंद्र यादव ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने इस संबंध में अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This