Thursday, November 13, 2025

Chhattisgarh Crime News : गरियाबंद में इंसानियत हुई शर्मसार 4 साल की मासूम से दरिंदगी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Crime News, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के छुरा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। यहां चार साल की मासूम बच्ची के साथ अनाचार की आशंका के मामले में पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। घटना के बाद से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। उन्होंने आरोपी को पकड़कर खुद पुलिस के हवाले कर दिया और सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Death by swallowing a coin: कोरबा में 8 साल के बच्चे की मौत, सिक्का निगलने से अस्पताल पर लापरवाही का आरोप

💔 घटना ने झकझोर दिया पूरा इलाका

मिली जानकारी के अनुसार, वारदात उस समय हुई जब बच्ची अपने घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान गांव के ही एक युवक ने मासूम को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। बाद में बच्ची की हालत देखकर परिजनों को शक हुआ और उन्होंने तुरंत ग्रामीणों को जानकारी दी। ग्रामीणों ने एकजुट होकर युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।

🚔 पुलिस ने लिया आरोपी को हिरासत में

सूचना मिलते ही छुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

😡 ग्रामीणों का आक्रोश — “ऐसे अपराधियों को सख्त सजा मिले”

घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ फांसी की सजा की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को समाज में रहने का कोई हक नहीं है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

👮‍♀️ प्रशासन ने कहा — “न्याय दिलाने में कोई कोताही नहीं”

पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी। साथ ही बच्ची के परिवार को सुरक्षा और सहयोग देने की बात कही गई है।

🔍 आगे की जांच जारी

फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

फरीदाबाद व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल में नया खुलासा: अल फलाह यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. निसार पर जांच एजेंसियों का शक, दिल्ली कार ब्लास्ट से...

फरीदाबाद (हरियाणा): हरियाणा के फरीदाबाद में सामने आए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल मामले में अब एक और बड़ा नाम...

More Articles Like This