Saturday, January 17, 2026

Chhattisgarh Crime News : रायपुर में आपसी विवाद के बाद पति ने फूंका मायके का घर, रायगढ़ में नाबालिग से छेड़छाड़ करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Crime News :  रायपुर/रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ जिलों से घरेलू हिंसा और महिला सुरक्षा से जुड़ी दो गंभीर घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lata Mangeshkar : ‘गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा’ जैसे सदाबहार गीतों से करोड़ों दिलों पर राज करने वाले कलाकार

1. रायपुर: विवाद के बाद पति की सनक, मायके के घर और बाइक को लगाई आग रायपुर के ग्राम चिखली में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक पत्नी ने अपने पति महेश गेंड्रे पर मायके के घर में आग लगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता के अनुसार, 9 जनवरी को हुए आपसी विवाद के बाद वह अपनी माँ के साथ रिश्तेदार के घर गई थी। 10 जनवरी को वापस लौटने पर घर पूरी तरह जला हुआ मिला। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी पति ने रात 8 बजे घर में आग लगाई थी, जिससे कपड़े, घरेलू सामान और एक प्लेटिना मोटरसाइकिल (CG04 NJ 8476) जलकर राख हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

2. रायगढ़: सरेराह छात्रा का स्वेटर खींचने वाला आरोपी बजरंग चौहान जेल दाखिल रायगढ़ के महिला थाना क्षेत्र में 40 वर्षीय बजरंग चौहान को एक नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। घटना 8 जनवरी की है, जब आरोपी ने स्कूटी से जा रही बालिका का पीछा किया, उसका स्वेटर खींचा और अश्लील गालियां दीं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसकी मोटरसाइकिल (CG 11 AS 1652) जब्त कर ली। आरोपी को पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धाराओं के तहत न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This