Thursday, November 27, 2025

Chhattisgarh Crime News : नगर सैनिक की चौथी शादी की तैयारी, तीसरी पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप — पुलिस व जिला अधिकारियों से न्याय की गुहार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Crime News :  राजिम। गरियाबंद जिला कार्यालय में पदस्थ नगर सैनिक गोपीराम मिरी एक बार फिर विवादों में घिर गया है। उस पर पहली, दूसरी और तीसरी शादी के बाद अब चौथी शादी की तैयारी करने का गंभीर आरोप लगा है। तीसरी पत्नी सुशीला रात्रे ने पुलिस और जिला अधिकारियों से शिकायत कर न्याय की मांग की है।

कुंवारा बताकर की थी तीसरी शादी, ढाई साल साथ रखकर किया उत्पीड़न – सुशीला का आरोप

रायपुर निवासी सुशीला रात्रे ने शिकायत में बताया कि गोपीराम मिरी ने खुद को कुंवारा बताते हुए 13 अप्रैल 2023 को उससे सामाजिक रीति-रिवाज के साथ विवाह किया और लगभग ढाई साल तक गरियाबंद में किराए के मकान में रखकर साथ जीवन-यापन किया।

Chhattisgarh High Court decision : छत्तीसगढ़ हाई-कोर्ट ने पिता को अविवाहित बेटी का भरण-पोषण और शादी का खर्च देने का आदेश बरकरार रखा

सुशीला का आरोप है कि 22 सितंबर 2025 को ग्राम बकली में ससुराल वालों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की गई। उसे हाथ-पैर बांधकर जमीन पर पटक दिया गया और मुंह दबाने की कोशिश की गई, जिससे वह बेहोश हो गई। होश आने पर उसने थाना राजिम में एफआईआर दर्ज कराई, लेकिन अभी तक उचित कार्रवाई नहीं हुई।

चौथी शादी की तैयारी, सामाजिक सम्मेलन में लेकर गया था बायोडाटा

पीड़िता का कहना है कि गोपीराम अब चौथी शादी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए वह अभनपुर में आयोजित एक सामाजिक सम्मेलन में बायोडाटा लेकर भी गया था। सुशीला ने पुलिस अधीक्षक, नगर सेना मुख्यालय और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This