Tuesday, October 28, 2025

Chhattisgarh Crime News : गर्लफ्रेंड के इनकार पर युवक बना साइकोपैथ किलर: हत्या कर शव को पैरावट में जलाया, घर से मिले महिलाओं के कपड़े और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Chhattisgarh Crime News बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक युवक ने अपनी गर्लफ्रेंड के इनकार से बौखलाकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को पैरावट (पुआल के ढेर) में जलाकर छिपाने की कोशिश की। पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो चौंकाने वाले खुलासे हुए — घर से महिलाओं के कपड़े, उनके रूप में खिंचवाई गई कई तस्वीरें और 19 फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट मिले। आरोपी इन अकाउंट्स से खुद को महिला बताकर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहता था।

PM Modi Raipur visit : छत्तीसगढ़ राज्योत्सव में शामिल होंगे पीएम मोदी, रायपुर में कड़े सुरक्षा इंतजाम

 जले हुए शव से खुली सनसनी

मामला 25 अक्टूबर 2025 की सुबह करीब 7:30 बजे का है, जब ग्राम चरौटी के पैरावट में एक युवती का जला हुआ शव मिला। मौके पर सिटी कोतवाली पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। शव पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे। मृतका की पहचान ग्राम चरोटी निवासी तेजस्विनी पटेल (26) के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या के बाद शव को पैरावट में जलाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

 प्रेम संबंध टूटा, तो दिया खौफनाक अंजाम

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में जांच शुरू हुई। पूछताछ और गवाहों के बयानों के आधार पर पुलिस ने ग्राम चरोटी निवासी सालिक राम पैकरा (25) को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी ने बताया कि वह और मृतका दोनों बलौदाबाजार में मजदूरी करते थे। दोनों के बीच पिछले 4-5 महीनों से प्रेम संबंध थे, लेकिन हाल के दिनों में विवाद के चलते दोनों अलग हो गए थे। तेजस्विनी के इनकार से बौखलाए सालिक राम ने उसे दोबारा मिलने के लिए बुलाया और उसके इनकार पर उसकी हत्या कर दी।

Latest News

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! 8वें वेतन आयोग को केंद्र की हरी झंडी, 1 जनवरी से हो सकता है लागू

नई दिल्ली।' केंद्र सरकार ने मंगलवार, 28 अक्टूबर को 8वें वेतन आयोग के टर्म्स ऑफ रेफरेंस यानी शर्तों को...

More Articles Like This